India vs New Zealand: शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज काफी रोमांचक और कांटे की टक्कर की होगी. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की इस सीरीज में भारत को किन कीवी खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. फॉर्मेट कोई भी हो केन सभी फॉर्मेट में कमाल की बैटिंग करते हैं. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा. केन ने अबतक 155 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6297 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं.
ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई टी20 विश्व कप में तूफानी शतक भी जड़ा था. वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी फिफ्टी लगाई थी. न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को इनसे जल्दी निपटना होगा.
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 सीरीज में साउदी ने टीम इंडिया के खिलाफ हैट्रिक भी लिया था. साउदी गेंद से कभी भी मैच का रुख मोड़ने में सक्षम हैं. साउदी ने अबतक न्यूजीलैंड के लिए 148 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 199 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.
डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड टीम के स्टार उभरते हुए बल्लेबाज हैं. वह कीवी टीम के इन फॉर्म बल्लेबाजों में से एक हैं. भारत के लिए यह बल्लेबाज बड़ी मुसीबत बन सकता है. डेवोन ने अबतक कीवी टीम के लिए 9 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 363 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: 'कोई नाराज होता है तो हो जाए, मैं वही करूंगा जो टीम के लिए सही है', शिखर धवन का बयान