Rajat Patidar IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत ने उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है. रजत पाटीदार घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और वे इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं. अय्यर बैक इंजरी की वजह से बाहर हुए हैं. लिहाजा उनकी जगह पाटीदार एक अच्छा विकल्प हैं.


रजत पाटीदार घरेलू मैचों में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने अक्टूबर 2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद दिसंबर 2015 में लिस्ट ए में भी डेब्यू किया. वे इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. अगर रजत के ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने लिस्ट ए के 51 मैचों में 1648 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. रजत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 158 रन रहा है. वे फर्स्ट क्लास मैचों की 84 पारियों में 3668 रन बना चुके हैं. रजत ने इस फॉर्मेट में 11 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. 


गौरतलब है कि रजत का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा है. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा. रजत ने एमपी के लिए 121 रनों की पारी खेली थी. जबकि इससे पहले रेलवे और चंडीगढ़ के खिलाफ अर्धशतक जड़े. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 88 रन बनाए. रजत ने पिछले 7 मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया. वे मध्य प्रदेश की अंडर-19 और अंडर-22 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. रजत आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.


बता दें कि भारत टीम 18, 21 और 24 जनवरी को तीन वनडे मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगी. 


यह भी पढ़ें : Shreyas Iyer Ruled Out: चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला मौका