IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं द्रविड़, टॉप-5 में ये खिलाड़ी हैं शामिल
IND vs NZ Test Matches: भारतीय खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं.
IND vs NZ Test Matches: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच अब तक 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें भारत को 21 और न्यूजीलैंड को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 26 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने कीवियों के खिलाफ 1659 रन बनाए हैं.
1. राहुल द्रविड़: राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 1659 रन बनाए हैं. ये रन उन्होंने 63.80 की औसत से बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. कीवियों के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 222 रन है.
2. सचिन तेंदुलकर: सचिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं और 1595 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं. कीवियों के खिलाफ उनका औसत 49.91 का रहा है. उनका सर्वोच्च स्कोर 217 रन है.
3. वीरेन्द्र सहवाग: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 44 की औसत से 883 रन बनाए हैं. सहवाग ने कीवियों के खिलाफ 2 शतकें और 3 अर्धशतकें जड़ी हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 173 रन रहा है.
4. विराट कोहली: टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच में 48.82 की औसत से 830 रन बनाए हैं. कीवियों के खिलाफ 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ उनका सर्वोच्च स्कोर 211 रन है.
5. वीवीएस लक्ष्मण: लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टेस्ट की 17 पारियों में 818 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका रन औसत 58.42 का रहा है. कीवियों के खिलाफ उनके नाम 2 शतकें और 6 अर्धशतकें दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें..