IND vs NZ 1st Test: भारत में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने टीम साउदी, ये हैं टॉप-3
IND vs NZ Score 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम साउदी ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.
IND vs NZ Score 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके. इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत टिम साउथी भारत में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत में खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में ये तीन नाम हैं..
1. सर रिचर्ड हेडली (1976-1988)
महान गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड के लिए भारत में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. भारत में उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 689 रन देकर 31 विकेट चटकाए हैं. यहां वे एक मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं.
2. डेनियल विटोरी (1999-2010)
स्पिनर डेनियल विटोरी भारत में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. विटोरी के नाम भी भारत में भारत के खिलाफ 31 विकेट दर्ज हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने सर रिचर्ड हेडली से 2 टेस्ट मैच ज्यादा खेलने पड़े हैं. विटोरी ने 8 मैचों में 1388 रन देकर भारत में 31 विकेट लिए हैं.
3. बीआर टेलर (1965-1969)
अपने छोटे से करियर में न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर का भारत में दमदार प्रदर्शन रहा है. बीआर टेलन ने भारत में महज 5 टेस्ट की 9 पारियों में 21 विकेट झटके हैं. इन विकटों को हासिल करने में उन्होंने केवल 381 रन खर्च किए हैं.
टीम साउदी इस लिस्ट में 11वें से चौथे स्थान पर पहुंचे
टीम साउदी के कानपुर टेस्ट से पहले 12 विकेट थे. वे भारत में न्यूजीलैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज की सूची में 11वें स्थान पर थे. लेकिन कानपुर टेस्ट में दमदार गेंदबाजी के बाद वे इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. साउदी के अब में 4 टेस्ट मैच में 17 विकेट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें..