Yuvraj Singh Tweet on Team India Defeat: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3 नवंबर को खत्म हो गई. इसमें भारतीय टीम को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बधाई दी और भारतीय टीम को सलाह दी. यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है.

युवराज सिंह ने किया ट्वीट
न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रहा. इस करारी हार के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत की याद दिलाई और मौजूदा हार से सीख लेने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की सलाह भी दी. अपने ट्वीट में युवराज सिंह ने न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत की बधाई भी दी.

युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "क्रिकेट वाकई एक सिखाने वाला खेल है, है ना? कुछ ही महीने पहले हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब हमें एक ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. यही इस खेल की खूबसूरती है! आगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज जैसी बड़ी चुनौतियां हैं और इस समय जरूरत है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें. न्यूजीलैंड को शानदार प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई."

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. जिसमें दोनों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी, जिसका आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी तक खेला जाना है.

मैच की तारीख मैच स्थान
22 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम, पर्थ
6 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक दूसरा टेस्ट (दिन-रात) एडिलेड ओवल
14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक तीसरा टेस्ट द गाब्बा, ब्रिस्बेन
26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक चौथा टेस्ट एमसीजी, मेलबर्न
3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक पांचवां टेस्ट एससीजी, सिडनी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

यह भी पढ़ें:
Punjab Kings ने जिसे रिलीज किया उसने मचाया तहलका, इंग्लैंड के लिए जड़ा तूफानी शतक