IND vs NZ: विराट के आउट होने पर नहीं थम रहा विवाद, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात
IND vs NZ 2nd Test Match: दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया, जिसको लेकर विवाद हो गया.
![IND vs NZ: विराट के आउट होने पर नहीं थम रहा विवाद, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात IND vs NZ The controversy did not stop after Virat's dismissal the former England captain Michael Vaughan said Kohli was not out IND vs NZ: विराट के आउट होने पर नहीं थम रहा विवाद, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/2e106b988f365afb95c40254da686f52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. कोहली इससे संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने रिव्यू लिया. रिव्यू में यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले पर लगी या पैड पर. थर्ड अंपायर ने सबूतों के अभाव के बावजूद कोहली को आउट दे दिया. इसको लेकर विवाद छिड़ गया है.
एक तरफ फैंस अंपायर के फैसले की आलोचना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तमाम दिग्गज भी इस फैसले को गलत बता रहे हैं. अब इस चर्चा में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है. पूर्व क्रिकेटर ने बताया है कि आखिर सही फैसला क्या था. चलिए जान लेते हैं.
ये बोले माइकल वॉन
कोहली के आउट होने की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा- 'नॉट आउट'. उनके मुताबिक विराट आउट नहीं थे और अंपायर ने गलत फैसला दिया. उनसे पहले भी क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज इस मामले पर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं. अधिकतर दिग्गजों का यही मानना है कि कोहली नॉट आउट थे.
सोशल मीडिया पर नाराज दिखे फैंस
इससे पहले भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर काफी नाराज दिखे और उन्होंने इसे लेकर अपनी राय जाहिर की. फैंस का मानना है कि अगर अंपायर को कोई संदेह था, तो उसका फायदा बल्लेबाज को मिलना चाहिए था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)