T20 Series 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2021 में धूम मचाने वाले कुछ खिलाड़ी पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से डेब्यू कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करेगी. चलिए जान लेते हैं कि कौन से खिलाड़ी पहले मैच में डेब्यू कर सकते हैं. 


वेंकटेश अय्यर
आईपीएल में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. अय्यर ने आईपीएल के हालिया सीजन में 10 मैच खेले. इसमें उनके बल्ले से 370 रन निकले. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी सबको प्रभावित किया और 3 विकेट हासिल किए. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.


हर्षल पटेल 
हर्षल पटेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. हालिया सीजन में उन्होंने टीम की तरफ से 15 मैच खेले और इनमें घातक गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाए. वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं. वे पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने टीम में जगह बनाई है.


आवेश खान 
आईपीएल 2021 में आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 16 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए. वे दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं. यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम में शामिल किया गया है.


T20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां खेले जाएंगे टी20 सीरीज के मुकाबले, यहां देखें पूरी डिटेल


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 'नए कप्तान' Tim Southee का टी20 सीरीज से पहले बड़ा बयान, जानें टीम इंडिया को लेकर क्या कहा