Tim Southee Create History: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ी उपलब्धि हासल कर ली है. दरअसल, इस मैच में साउदी ने भारतीय कप्तान शिखर धवन (72) का विकेट लेते हुए उन्होंने अपने वनडे करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. वहीं 200 विकेट पूरे होने के साथ वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टी20 में 100, वनडे में 200 और टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
टिम साउदी ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपने करियर की 200 विकेट पूरी कर ली है. वहीं अब वह वनडे में 200, टी20(134) में 100 से ज्यादा और टेस्ट (347) में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 149 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 200 बैट्समैन का शिकार किया है. उन्होंने ऑकलैंड में आज हो रहे मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन (72) को पवेलियन भेज वनडे करियर में 200 विकेट पूरे करने की खास उपलब्धि हासिल की है. साउदी को कीवी टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक माना जाता है. उन्होंने कई दफा यह अपनी शानदार गेंदबाजी से साबित भी किया है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं साउदी
भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनाम किया था. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को लगातार गेंदों पर आउट किया. टिम साउथी ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरी बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया. साथ ही टिम साउथी टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. टी20 में साउदी ने 134 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में केन विलियमसन बिकेंगे या नहीं? खुद दिया जवाब, जानिए क्या कहा
BBL: ट्रक ड्राइविंग करती है ऑस्ट्रेलिया की ये क्रिकेटर, बिग बैश लीग में रहा है अच्छा रिकॉर्ड