IND vs NZ: टॉम लैथम की बैटिंग की आगे पस्त हुए भारतीय गेंदबाज, शतक के साथ बना दिया विश्व रिकॉर्ड
India vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच खेला. इस मैच मे न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लाथम ने एक शानादार पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
India vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच खेला. इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी. न्यूज़ीलैंड की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लाथम (Tom Latham) का बड़ा योगदान रहा. लाथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 19 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.42 का रहा. अपनी इस पारी से टॉम लाथम ने एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया.
भारत के खिलाफ खेली सबसे बड़ी पारी
लाथम की यह पारी वनडे में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साबित हुई. उन्होंने इंडिया के खिलाफ खेलते हुए वनडे में सबसे बड़ी 145 रनों की पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम था.
नाथन एस्टल (1999)
नाथन एस्टल ने 1999 में राजकोट में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेलते हुए 120 रनों की पारी खेली थी. नाथन एस्टल के अलावा न्यूज़ीलैंड के ये बल्लेबाज़ी भी भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं.
केन विलियमसन (2017)
न्यूज़ीलैंड के कप्तान के विलियमस ने आज के मैच में भी 98 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले 2017 में भारत के खिलाफ दिल्ली मे खेले गए वनडे मैच में विलियमस ने 118 रनों की पारी खेली थी.
नाथन एस्टल (2001)
नाथन एस्टल ने एक बार फिर 2001 मे भारत के खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी. इस बार उन्होंने अपनी टीम के लिए 117 रन बनाए थे.
टी20 सीरीज़ जीती भारत
वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने विजय प्राप्त की थी. टीम ने सिर्फ एक मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली थी. पहला बारिश के चलते बिन गेंद फिके ही रद्द हो गया था. उसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. वहीं, तीसरा मैच भी बारिश के चलते टाई हो गया था.
ये भी पढ़ें...
Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप की टिकटों की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे बुक