Virat Kohli India vs New zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसका पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने श्रीलंका को 3-0 से वनडे सीरीज में हराया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़े थे. कोहली को रोकने के लिए न्यूजीलैंड ने योजना बनाई है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि कोहली के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. उनकी टीम कोहली को रोकने की पूरी कोशिश करेगी.


लाथम ने हैदराबाद वनडे से पहले कहा, ''विराट ने अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. वे गेंद को बहुत ही अच्छे तरीके से हिट करते हैं. हमें एक अच्छे प्लान की जरूरत है. हम कोहली के लिए जितना संभव होगा उतना रन बनाना मुश्किल कर देंगे.'' 


न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और केन विलियमसन नहीं हैं. इसको लेकर लाथम ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत है. उन्होंने कहा, ''वे (बोल्ट, साउदी और विलियमसन) हमारी टीम नहीं है. यह हमारे लिए दिक्कत वाली बात है. इसको अगर दूसरी तरफ से देखें तो यह नए खिलाड़ियों को मौका देने वाला टाइम है. हमारी टीम के हर खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. यह हमारे लिए बोनस की तरह है.''


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक/शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज


न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डौ ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेंगे रोहित शर्मा के खास शॉट्स, वीडियो में देखें कैसे नेट्स में बहाया पसीना