(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: तीसरे वनडे में उमरान मलिक को मिला सकता है मौका, ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया कीवियों का 3-0 से सफाया करने के इरादे से उतरेगी.
India vs New Zealand 3rd ODI Probable Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा. यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया के पास इस मैच में न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया करने का बेहरतीन मौका है. भारत हैदराबाद और रायपुर में खेले गए मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की निर्णयायक बढ़त हासिल कर चुका है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम का इरादा जीत के साथ श्रृंखला समाप्त करने का होगा. भारत आज तक इंदौर में वनडे मैच नहीं हारा है. कीवी टीम यहां पर पहली बार एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी. आइए आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के के बारे में बताते हैं.
इंदौर में अजेय है टीम इंडिया
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत की तूती बोलती है. भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों में यहां पर अब तक अजेय रही है. भारत ने इंदौर में 5 पांच वनडे खेले हैं. इन सभी मुकाबलों में वह जीत दर्ज करने में सफल रहा. इंदौर में पहला एकदिवसीय मैच 15 अप्रैल 2006 को खेला गया था. तब भारात ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. उसके बाद टीम इंडिया अगले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत इस मैदान पर अब तक इंग्लैंड को दो बार जबकि वेस्टइंडीज, आउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बार हरा चुका है.
आसान नहीं होगी कीवियों की राह
इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी. पहले लगातार दो वनडे हारने के बाद कीवियों पर जीत का प्रेशर है. कीवी टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है. न्यूजीलैंड बीते 34 साल से भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रहा है. होल्कर स्टेडियम में भारत का वनडे रिकॉर्ड काफी तगड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया के आगे मेहमानों की राह आसान नहीं होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान,विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेस सैंटरनर, डग ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्युसन.
यह भी पढ़ें:
INDW vs WIW: स्मृति मंधाना ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया