IND vs NZ: उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच होगी स्पीड बैटल, रफ्तार की जंग में कौन बनेगा किंग
NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी से होगी. इस सीरीज में उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच स्पीड की जंग देखने को मिलेगी.
![IND vs NZ: उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच होगी स्पीड बैटल, रफ्तार की जंग में कौन बनेगा किंग IND vs NZ Umran Malik or Lockie Ferguson who win the speed battle in fast bowling in IND vs NZ ODI Series IND vs NZ: उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच होगी स्पीड बैटल, रफ्तार की जंग में कौन बनेगा किंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/894b5185ad69bcd0de3813bb42fc4fe41673942440075127_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umran Malik vs Lockie Ferguson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. दोनों टीमों के बीच श्रृंख्ला का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बीच स्पीड बैटल देखने को मिलेगी. दोनों ही गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी तेज रफ्तार गेंदों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस श्रृंख्ला में इन दोनों के बीच की स्पीड की टक्कर काफी रोमांचक होगी.
कौन बनेगा स्पीड का किंग
उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच तेज रफ्तार गेंद फेंकने की जंग आईपीएल 2022 से ही शुरू हुई थी. जहां उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कई बार 150 से अधिक गति से गेंदें फेंकी. उमरान ने आईपीएल 2022 के दौरान 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस बॉल के बाद ऐसा लग रहा था कि अब इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा.
हालांकि आईपीएल 2022 आखिरी मुकाबले में उनके इस रिकॉर्ड को कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंक तोड़ दिया था. हालांकि अब दोनों की टक्कर आईपीएल में नहीं बल्कि इंटरनेशनल मंच पर अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए होगी. उमरान इस सीरीज में फर्ग्यूसन से आईपीएल के रिकॉर्ड का बदला लेना भी चाहेंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में 18 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं इस श्रृंख्ला का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा. सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में हैं ऐसे में इस सीरीज में फैंस को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)