IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में बना अनोखा रिकॉर्ड, 132 साल बाद 2 मैच में बने 4 कप्तान
IND vs NZ 2nd Test Match: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी. जबकि दूसरे मैच में कप्तान कोहली वापस आ गए हैं. न्यूजीलैंड ने भी दोनों मैचों में कप्तान बदले.
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों में बड़े बदलाव देखे गए. अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो गए, तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेल रहे. उनकी जगह टॉम लाथम को कमान सौंपी गई है. इस मैच में क्रिकेट इतिहास का ऐसा संयोग बना, जो आज से 132 साल पहले बना था. चलिए इस बारे में जान लेते हैं.
132 सालों बाद दो मैचों में बने चार कप्तान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे ने की, तो न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में थी. दूसरे मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली वापस आ गए, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेल रहे. ऐसे में टॉम लाथम को कप्तानी दी गई है. इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 4 खिलाड़ी कप्तान बन चुके हैं. यह संयोग 132 सालों बाद आया है.
1889 में पहली बार हुआ था ऐसा
साल 1889 में पहली बार क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ था. उस समय इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी. उस वक्त 2 मैचों में चार खिलाड़ियों ने कप्तानी संभाली थी. दक्षिण अफ्रीका के ओवेन डुनेल और विलियम मिल्टन कप्तान बने थे. इंग्लैंड की तरफ से ऑब्रे स्मिथ और मोंटी वोडेनहुई ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. यह पहला मौका था जब क्रिकेट में ऐसा हुआ.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 2nd Test Live: भारत का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर आउट, स्कोर 150 के पार
IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कमान, जानें क्या है वजह