IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस भूमिका में नजर आएंगे वेंकटेश अय्यर, IPL- 2021 में मचाई थी धूम
Venkatesh Iyer in Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 17 नवंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को जगह मिली है.
Team India: भारतीय टीम (IND) आगामी 17 नवंबर से न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी. मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इसमें कई युवा चेहरों को जगह दी गई है. कुछ खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. इनमें से एक वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं. आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से धूम मचाने वाले अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वे न सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी से भी भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. वे टीम इंडिया के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.
आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
आईपीएल में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. अय्यर ने आईपीएल के हालिया सीजन में 10 मैच खेले. इसमें उनके बल्ले से 370 रन निकले. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी सबको प्रभावित किया और 3 विकेट हासिल किए. उन्हें टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. अगर उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो आगे भी उनकी जगह टीम में बन सकती है.
टीम में सिलेक्शन के बाद क्या बोले वेंकटेश अय्यर?
एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में वेंकटेश अय्यर ने बताया कि वह टीम इंडिया में जगह मिलने पर काफी खुश हैं और टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. वह कहते हैं कि शुरू से ही उनका फोकस बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर रहा है. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है. उनका मानना है कि आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उनके यहां तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है.
हार्दिक पांड्या का विकल्प बन पाएंगे?
टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से फिटनेस को लेकर परेशानी का सामना कर रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप में भी उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में रही और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. यही कारण है कि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया. टीम के पास ऑलराउंडर की कमी है यह बात निवर्तमान कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अय्यर को ऑलराउंडर के रूप में देख रहा है. अगर वह आगामी सीरीज में इस भूमिका को बखूबी निभा पाए, तो टीम में जगह बना सकते हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या से तुलना करना अभी सही नहीं होगा.
कब खेली जाएगी न्यूजीलैंड के साथ सीरीज?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 17 नवंबर, दूसरा मैच 19 नवंबर और तीसरा मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा. इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छी लय में नजर आ रही है और टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले शाहीन अफरीदी को लेकर फिंच ने दिया बड़ा बयान, कल ऑस्ट्रेलिया का है पाक से मुकाबला
T20 World Cup: मैथ्यू हेडन बोले- विराट और बाबर के बीच कोई तुलना नहीं, दोनों एक-दूसरे के विपरित हैं