India vs New Zealand 3rd ODI: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर रन बटोरे. इस एकदिवसीय श्रृंखला में वह 360 रन बनाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने 2 शतक लगाने के अलावा 40 रन की नाबाद पारी भी खेली. यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 208 रन रहा. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की थी. ऐसे में वनडे क्रिकेट की लगातार चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में उन्होंने अपना नाम शामिल कर लिया है.
टॉप पर कौन है काबिज़?
एकदिवसीय मैचों की लगातार चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है. साल 2012 में विराट ने अपनी फॉर्म का रौद्र रूप दिखाते हुए वनडे की लगातार चार पारियों में 490 रन बनाए थे. करीब 10 साल से यह रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम बरकरार है. उन चार पारियों में कोहली ने 133 नाबाद, 108, 66 और 183 रन का स्कोर बनाया था. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स दूसरे नंबर पर हैं. गिब्स ने साल 2002 में वनडे की लगातार चार पारियों में 482 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 116, 116 नाबाद, 153 और 97 रन की नाबाद पारी खेली थी.
शुभमन गिल तीसरे नंबर
वनडे की लगातार चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इसी साल एकदिवसीय मैचों की लगातार चार पारियों में 476 रन बनाने में सफलता हासिल की. इस दौरान शुभमन ने 116, 208, 40 नाबाद और 112 रन की पारियां खेलीं. श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे में 116 रन बनाने के बाद वह न्यूजलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में दो शतक लगाने में सफल रहे.
रोहित और वॉर्नर भी टॉप-5 में
एकदिवसीय मैचों की लगातार चार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. वॉर्नर ने साल 2016 में वनडे की लगातार 4 इनिंग्स में 472 रन बनाए थे. तब उन्होंने 172, 24, 119 और 156 रन की पारियां खेली थीं. वहीं, रोहित शर्मा ने 2014-15 के दरम्यान वनडे की लगातार चार पारियों में 463 रन बनाए. उस दौरान हिटमैन ने 52, 264, 9 और 138 रन की पारियां खेली थीं.
यह भी पढ़ें:
Women's IPL: आज होगी महिला IPL टीमों की नीलामी, 17 कंपनियां लगाएंगी दांव; जानिए अब तक की पूरी अपडेट