IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए वीरेंद्र सहवाग ने जारी की भारत की प्लेइंग इलेवन, जानें किन खिलाड़ियों को दी जगह
T20 WC 2021, IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज काफी अहम मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना होगा.
IND vs NZ, T20 LIVE: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिली थी, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में कप्तान कोहली प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं. इसी को लेकर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी राय जाहिर कर चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने Koo पर जारी की भारत की प्लेइंग इलेवन
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'कू' (Koo) पर भारत की प्लेइंग इलेवन जारी की है. इसमें वीरेंद्र सहवाग ने टीम में एक बदलाव किया है. हैरानी वाली बात यह है कि सहवाग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है. सहवाग के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
सहवाग ने भुवनेश्वर की जगह शार्दुल को टीम में किया शामिल
पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में फ्लॉप रहे भुवनेश्वर कुमार की जगह सहवाग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह दी है. जानकारों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की संभावना है.
टी20 में भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच में अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आठ मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है. इसके अलावा भारत को छह मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच टाई रहे. इस लिहाज से भी देखा जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि भारतीय टीम भी काफी मजबूत है.
यह भी पढ़ेंः