IND vs NZ: आज वेलिंग्टन में होगी भिड़ंत, यहां आज तक टी20 मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया; ऐसा रहा है रिकॉर्ड
IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज वेलिंग्टन में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
![IND vs NZ: आज वेलिंग्टन में होगी भिड़ंत, यहां आज तक टी20 मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया; ऐसा रहा है रिकॉर्ड IND vs NZ Wellington T20I Stats India lost all three match against New Zealand IND vs NZ: आज वेलिंग्टन में होगी भिड़ंत, यहां आज तक टी20 मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया; ऐसा रहा है रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/9448f366daca7d9ca9f1a1621ecf86b31668745455322300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ in Wellington T20Is: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम को यहां एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है. टीम इंडिया ने यहां तीन मैच खेले हैं, जिनमें उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई रहा है.
पहला मुकाबला: न्यूजीलैंड ने आखिरी तीन गेंद पर 9 रन बनाकर जीता मैच
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार 27 फरवरी 2009 को वेलिंग्टन में भिड़ी थी. तब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 149 रन बना सकी थी. युवराज सिंह ने यहां 34 गेंद पर लाजवाब 50 रन की पारी खेली थी. जवाब में न्यूजीलैंड ने ब्रेंडन मैक्कुलम के 55 गेंद पर 69 रन की नाबाद पारी की बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल की थी. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला था. आखिरी 3 गेंद पर कीवी टीम को 9 रन की दरकार थी, मैक्कुलम ने बैक टू बैक चौके लगाकर न्यूजीलैंड को जिताया था.
दूसरा मुकाबला: कीवी टीम ने एकतरफा जीता मैच
दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन में दूसरी भिड़ंत फरवरी 2019 में हुई जो कि पूरी तरह एकतरफा रही थी. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारतीय टीम महज 139 रन पर ऑल आउट हो गई थी. कीवी बल्लेबाज टिम सिफर्ट को 43 गेंद पर 84 रन की ताबड़तोडज़ पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया था.
तीसरा मुकाबला: आखिरी ओवर में भारत ने टाई कराया मैच
31 जनवरी 2020 को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 159 रन बना चुकी थी. आखिरी ओवर में कीवी टीम को 7 रन की दरकार थी. इस ओवर में शार्दुल ठाकुर ने महज 6 रन दिए. दो खिलाड़ी कैच आउट हुए और दो रन आउट हुए. इस तरह यह मुकाबला टाई पर खत्म हुआ.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)