India vs New Zealand Kanpur Test: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जब उनकी टीम दूसरी सुबह गेंदबाजी के लिए उतरेगी तो उन्हें दूसरी नई गेंद से फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी. न्यूजीलैंड का पहला प्रयास श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा के बीच बन रही बड़ी साझेदारी को तोड़ना होगा. पहले दिन स्टंप तक इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 113 रन बनाकर भारत को दूसरे सत्र में मिले झटकों के बाद चार विकेट पर 254 रन तक पहुंचा दिया.


जैमीसन ने पहले दिन 47 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि सुबह नई गेंद थोड़ी ज्यादा स्विंग करेगी और हम उन्हें आउट कर सकेंगे. हमें सुबह अच्छी शुरूआत की जरूरत है."


मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के विकेट लेकर इस लंबे कद के गेंदबाज ने दूसरे सत्र में भारत का स्कोर चार विकेट पर 145 रन कर दिया था. हालांकि डेब्यू कर रहे अय्यर और जडेजा ने अच्छी साझेदारी निभाकर भारत को फिर से लय में ला दिया और न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने भी यह बात स्वीकार की.


जैमीसन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत थोड़ा सा आगे चल रहा है. हमने उन्हें झटके देकर अच्छी तरह रोक दिया था." विविधता भरी उछाल वाली पिच पर भारत ने दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाने के बावजूद दिन का अंत अच्छी तरह किया. विदेशी सरजमीं पर अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे जैमीसन ने कहा, "ज्यादा स्विंग नहीं मिली थी. शुरू में कुछ स्विंग मिली और इसमें थोड़ा उतार चढ़ाव होता रहा."