T20 Series 2021, IND vs NZ: भारतीय टीम (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच बुधवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों की यह पहली सीरीज है. दोनों ही टीमें इस समय काफी मजबूत है और पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में आ गई है और टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप की उपविजेता है और बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. इस सीरीज के शेड्यूल पर नजर डाल लेते हैं.


सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका 


इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. नियमित कप्तान केन विलियमसन टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह पर टिम साउदी को न्यूजीलैंड की कमान सौंपी गई है. भारत के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज पर फोक्स करने के लिए उन्होंने टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया है. 


कब और कहां खेले जाएंगे T20 सीरीज के मैच? 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 19 नवंबर को होगा, जो रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे. 


T20 सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.


T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 'नए कप्तान' Tim Southee का टी20 सीरीज से पहले बड़ा बयान, जानें टीम इंडिया को लेकर क्या कहा


ICC Tournaments Schedule: आईसीसी ने 2031 तक के टूर्नामेंट का शेड्यूल किया जारी, देखें कब और कहां होंगे ये बड़े इवेंट्स