IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां खेले जाएंगे टेस्ट सीरीज के मुकाबले, यहां देखें पूरी डिटेल
India vs New Zealand Test Series: टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 नवंबर से खेला जाएगा.
![IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां खेले जाएंगे टेस्ट सीरीज के मुकाबले, यहां देखें पूरी डिटेल IND vs NZ: When and where will the Test series between India and New Zealand be played, see full details here IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां खेले जाएंगे टेस्ट सीरीज के मुकाबले, यहां देखें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/6356622d8237b48d4253d181bf4c0bcd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ का पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए कानपुर पहुंच गई हैं.
विराट-रोहित के बिना उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार्स खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, वह दूसरे टेस्ट से टीम की कमान संभालेंगे.
रहाणे होंगे पहले टेस्ट में कप्तान
कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को उप कप्तान बनाया गया है. साथ ही टीम में केएस भरत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कई नए खिलाड़ी भी शामिल हैं.
जानें कब खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर: सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट: 3-7 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई: सुबह 9:30 बजे
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
बता दें कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट में कप्तान संभालेंगे.
टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डैरेल मिशेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, विल यंग, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर, मिचेल सैंटनर, ऐजाज पटेल, विल समरविले और ग्लेन फिलिप्स.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)