IND vs NZ ODI Series: भारत के पूर्व फास्ट बॉलर जहीर खान का मानना है कि उमरान मलिक को जितना संभव हो उतनी तेज गेंदबाजी करनी चाहिए. 25 नवंबर को उमरान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मैच में अपने वनडे करियर का आगाज किया. उन्होंने पहले ही मुकाबले में 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट लिए. टीम इंडिया के इस उभरते हुए सितारा गेंदबाज का दुसरा स्पेल महंगा रहा. लेकिन पहले 5 ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 


शानदार रहा पहला स्पेल


उमरान मलिक ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर में 19 रन देकर न्यूजीलैंड के 2 विकेट झटके थे. इस दरम्यान उन्होंने डेवोन कॉनवे और डारेल मिचेल को आउट किया. जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इस धुआंधार गेंदबाज ने मैच में 150 किमी स्पीड का कांटा भी पार किया. मुकाबले में उन्होंने सबसे तेज गेंद 153.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी. जहीर खान का मानना है कि उमरान ने अगले 5 ओवर में जो 47 रन दिए हमें उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. इसके बजाय यह बात दिमाग में रखनी चाहिए यह उनका डेब्यू मैच था.


जितना संभव हो उतनी तेज बॉलिंग करें


पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने प्राइम वीडियो से बात करते हुए कहा, उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की. हर कोई जो उनकी गति की बात कर रहा है वह उमरान की ताकत है. उन्होंने पूरी ताकत के साथ बॉलिंग की. दूसरे स्पेल के बाद उन्हें कुछ सीखने को मिलेगा. यह अभी उनका पहला मैच था. वह उस पल का आनंद ले रहे थे. उन्होंने आगे कहा, उमरान ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी करने का अच्छा मौका दिया. वह अपनी स्ट्रैंथ हासिल करें और जितना संभव हो उतनी तेज गेंदहबाजी करनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: 


IND vs NZ: धुआंधार बल्लेबाजी से सुंदर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रैना और कपिल देव को छोड़ा पीछे


SL vs AFG: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अफगानिस्तान ने दर्ज की जीत, इब्राहिम-फारुखी का शानदार प्रदर्शन