Watch: डेरिल मिचेल ने लगाया World Cup 2023 का सबसे लंबा छक्का, श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड धवस्त; देखें वीडियो
Daryl Mitchell: डेरिल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का लगा दिया है. इस छक्के के साथ उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Longest Six Of World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का लगा दिया. इस छक्के के साथ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ने भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिचेल से पहले टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर ने नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 106 मीटर लंबा छक्के लगाया था. लेकिन अब डेरिल मिचेल ने 107 मीटर का छक्का जड़ दिया.
अय्यर ने 106 मीटर का छक्का टूर्नामेंट के लीग स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे लगाया था. मिचेल ने भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड के लिए नंबर चार पर उतरे डेरिल मिचेल अच्छी लय में दिख रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक कई चौके और छक्के देखने को मिल चुके हैं. मिचेल के सबसे लंबे छक्के का वीडियो आईसीसी की ओर से शेयर किया गया.
View this post on Instagram
वहीं टूर्नामेंट के सबसे लंबे छक्कों की बात करें तो डेरिल मिचेल अव्वल और श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 104 मीटर के छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगाया था. लिस्ट में चौथा नंबर केएल राहुल का और पांचवां श्रेयस अय्यर का है. राहुल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 104 मीटर और श्रेयस अय्यर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 101 मीटर का छक्का जड़ा था.
वर्ल्ड कप में अब तक सबसे लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
- डेरिल मिचेल- 107 मीटर
- श्रेयस अय्यर- 106 मीटर
- ग्लेन मैक्सवेल- 104 मीटर
- केएल राहुल- 104 मीटर
- श्रेयस अय्यर- 101 मीटर.
भारत ने पहली पारी में बनाए 397
वहीं मुंबई के वानखेड़े में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और 50 ओवर में 5 विकेट पर 397 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली.
ये भी पढे़ं...