IND vs NZ Semi Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीत की राह पर टीम इंडिया, पहले दो पड़ाव में न्यूजीलैंड पर दिखाया दबदबा
IND vs NZ World Cup Semi-Final: भारत ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की है, और पहले दो पड़ाव को बड़ी शानदार तरीके से पार किया है.
![IND vs NZ Semi Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीत की राह पर टीम इंडिया, पहले दो पड़ाव में न्यूजीलैंड पर दिखाया दबदबा IND vs NZ World Cup 2023 Semi-Final India is on the way to win the semifinal match against New Zealand Rohit Strikes brilliantly in Poweplay IND vs NZ Semi Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीत की राह पर टीम इंडिया, पहले दो पड़ाव में न्यूजीलैंड पर दिखाया दबदबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/8514517709b3da73a513f91f713d0dd31700039653581344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की की है. इस बार के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया और उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ओवर से ही चौके और छक्कों की शुरुआत कर दी. रोहित ने सिर्फ 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित की इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं 70 रन बना लिए थे, हालांकि नौवें ओवर में रोहित शर्मा एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शानदार शुरआत
इस मैच में टीम इंडिया के लिए मैच का पहला एक घंटा काफी शानदार रहा है, क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टॉस की एक खास भूमिका थी. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 बार, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 बार मैच जीती है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा ज्यादा होता है. खासतौर पर आज वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है, जो कि एक बहुत बड़ा मैच है. ऐसे बड़े मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर स्कोरबॉर्ड का एक अलग से प्रेशर होता है. इस लिहाज से भी टीम इंडिया के पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद है, क्योंकि हमारे बल्लेबाज स्कोरबॉर्ड प्रेशर के बिना खुलकर 50 ओवर बल्लेबाजी करके एक अच्छा स्कोर बना सकते हैं.
वहीं, मुंबई के मैदान पर बाद में गेंदबाजी करने का फायदा भी देखने को मिलता है. वानखेड़े स्टेडियम में रात के वक्त तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, और जिस तरह से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी फॉर्म में है, उसे देखकर लगता है कि अगर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर्स में न्यूज़ीलैंड के कुछ बल्लेबाजों को आउट कर दिया तो टीम इंडिया की जीत पक्की हो सकती है. बहरहाल, उसके लिए टीम इंडिया को पहले एक बड़ा स्कोर बनाना होगा. अब देखना होगा कि विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा मिलकर इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में कितना स्कोर बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केन विलियमसन ने एकसाथ बनाया खास कीर्तिमान, सिर्फ 5 खिलाड़ी कर पाए थे ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)