IND vs NZ, World Cup Semi-Final Live: वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 नवंबर) बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. आज इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच है. मेजबान भारत के सामने उसी न्यूजीलैंड की चुनौती है, जिसने पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उसे पटखनी दी थी. ICC टूर्नामेंट्स में हमेशा भारत पर हावी रहने वाली इस कीवी टीम से बदला लेने के लिए टीम इंडिया के पास इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. अपने घरेलू मैदान और हजारों दर्शकों की मदद के दम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को शिकस्त दे सकती है.
दूसरी खास बात यह भी है कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारी है और लीग स्टेज में वह कीवी टीम को मात भी दे चुकी है. उधर, न्यूजीलैंड 9 में से 5 मैच जीतकर जैसे-तैसे अंतिम चार में पहुंची है. ऐसे में साफ तौर पर टीम इंडिया का पलड़ा कीवियों पर भारी नजर आ रहा है.
पिछले 5 मैचों से नहीं बदली प्लेइंग-11
भारतीय टीम जब लीग स्टेज में अपने पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने आई थी, तब से लेकर अब तक यानी पिछले 5 मैचों में उसने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वह सभी मुकाबलों में समान खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है. बार-बार टीम में बदलाव करने के नतीजों का असर भारतीय टीम पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में देख चुकी है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया ने जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने के अपने फॉर्मूले को पूरी तरह से त्याग दिया है. इसलिए आज सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम में किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है.
भारत के सभी खिलाड़ी फिट और फॉर्म में
भारतीय टीम के जो खिलाड़ी पिछले 5 मैचों से लगातार प्लेइंग-11 में शामिल हैं, वे सभी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. सभी खिलाड़ी फिट भी हैं. ऐसे में किसी तरह के बदलाव की जरूरत भी नजर नहीं आ रही है. फिर, यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच स्पिन के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ही ज्यादा मदद करती है. ऐसे में मैदान के हिसाब से भी भारत को अतिरिक्त स्पिनर खिलाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. कुल मिलाकर भारत की प्लेइंग-11 परफेक्ट नजर आ रही है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड के सारे खिलाड़ी फिट
इस पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही इंजरी की समस्याओं से जूझ रही थी. केन विलियमसन, फर्ग्यूसन तो ज्यादातर वक्त चोटिल रहे ही थे, साथ ही मार्क चैपमैन और मैट हेनरी भी इंजरी के कारण बाहर रहे हैं. मैट हेनरी तो अब वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं लेकिन उनकी जगह आए काइल जैमिसन के साथ ही बाकी सभी कीवी प्लेयर्स अब पूरी तरह फिट हैं और आज के मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव करना नहीं चाहेगी. वह उसी टीम के साथ मैदान में होगी जो पिछले दो मैचों में नजर आ रही थी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ें...