IND vs NZ Semi-Final Score: वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीकर बैटिंग करने का फैसला किया और ताबड़तोड़ शुरुआत की. ओपनिंग पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज़ में बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. भारतीय कप्तान ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन स्कोर किए. इंडिया शुरुआत देख लग रहा कि वो आराम से 350 से 400 के बीच का टोटल बोर्ड पर लगा सकते हैं. 


भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में यानी पहले पॉवर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन स्कोर किए, जिसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल की 71 रनों की साझेदारी की अहम योगदान रहा. 10 ओवर तक शुभमन गिल 26 गेंदों में 30 के स्कोर पर पहुंच गए थे. वहीं क्रीज़ पर कुछ देर पहले आए विराट कोहली ने 4 रन बना लिए थे. 


इसके बाद अगले 10 ओवर में यानी टीम इंडिया 10 से 20 ओवर में 84 से 1 ही विकेट के नुकसान पर 150 रनों स्कोर पर पहुंची. इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली ने अपना कामाल दिखाया. 20 ओवर पूरे होने तक शुभमन गिल ने 57 गेंदों में 74 रन स्कोर कर लिए थे. वहीं कोहली 34 गेंदों में 26 के स्कोर पर पहुंच गए थे. 


इसके बाद अगले 10 ओवर यानी 20 से 30 ओवर के बीच टीम इंडिया 150 से 1 विकेट पर 214 रनों के स्कोर पर पहुंची. इस बीच ओपनर शुभमन गिल को कैप्म हुआ और वो 23वें ओवर की चौथी गेंद पर रिटायर हो गए थे. रिटायर होने से पहले गिल 65 गेंदों में 79 रनों के स्कोर पर पहुंच गए थे. वहीं 30 ओवर तक क्रीज़ पर मौजूद विराट कोहली ने 71 में 65 और श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों में 19 रन बना लिए हैं. 


30 ओवर के बाद यानी आखिरी 20 ओवर में ज़रूरत पड़ने पर नंबर पांच पर उतरने वाले केएल राहुल और उसके बाद आने वाले सूर्यकुमार यादव गियर बदल कर खेल सकते हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ इससे पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ Semi Final: वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रहा बोलबाला, भारत ने 302 रनों से जीता था मैच