Daryl Mitchell Record: न्यूज़ीलैंड के लिए भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में डेरिच मिचेल ने उम्मीदों को ज़िंदा रखा हुआ है. 398 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड के लिए नंबर चार पर बैटिंग करते हुए डेरिल मिचेल ने शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ मिचेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. खास रिकॉर्ड के साथ मिचेल ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है. 


दरअसल डेरिल मिचेल वर्ल्ड कप के एक एडीशन में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. सबसे पहले ये एतिहासिक कारनामा पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने किया था. अब मिचेल भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दादा ने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ 2 शतक लगाए थे. वहीं मिचेल ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप मे भारत के खिलाफ दो शतक जड़ दिए. 


सेमीफाइनल से पहले लीग स्टेज में मिचेल ने भारत के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़ा था. 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में मिचेल के बल्ले से 127 गेंदों में 130 रनों की पारी निकली थी, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. वहीं आज सेमीफाइनल में इस स्टोरी के लिखे जाने तक डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ 100 रनों का आकंड़ा पार कर लिया है और क्रीज़ पर मौजूद हैं. 


भारत के लिए कोहली और अय्यर ने जड़ा था शतक 


गौरतलब है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारियां खेलीं. कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन बनाए थे. ये कोहली का वनडे करियर का 50वां शतक था. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs NZ: विराट के 50वें शतक के बाद सेमीफाइनल देखने आए डेविड बेकहम बोले- मैं बिल्कुल सही वक्त पर भारत आया