Wankhede Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (15 नवंबर) खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टक्कर लेंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और यही वह पल होगा जहां काफी हद तक जीत और हार तय हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम के हालिया रिकॉर्ड यही कहानी बयां कर रहे हैं.


वानखेड़े में अब तक इस वर्ल्ड कप के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. चारों मुकाबले डे-नाइट रहे हैं और इन चारों में एक ही जैसी परिस्थितियां बनी है. चारों मैचों में यहां दोपहर में बल्लेबाजी करना बेहद आसान नजर आया है लेकिन रात में दूसरी पारी में बैटिंग चुनौती रही है. दूसरी पारी के शुरुआती 20 ओवर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए बुरे सपने की तरह रहे हैं.


वानखेड़े का हालिया रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 में वानखेड़े में हुए शुरुआती तीनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने विशाल स्कोर बनाया है और रन चेज करने वाली टीम को सस्ते में ढेर कर बड़ी जीत हासिल की है. एकमात्र ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में सफल रन चेज रहा है. हालांकि यहां भी अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियो को दूसरी पारी में 100 रन के भीतर ही सात झटके दे डाले थे.


आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
पिच का मिजाज आज भी वैसा ही रहने का अनुमान है, जो इस वर्ल्ड कप में यहां पिछले चार मैचों में रहा है. यानी 'टॉस जीतो मैच जीतो' वाला फॉर्मूला ही कारगर रहने वाला है. यहां दोपहर में बल्लेबाजी आसान रहेगी लेकिन रात में दूसरी पारी के शुरुआती 20 ओवर में तेज गेंदबाज हावी रहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि वानखेड़े की पिच पर रात में नई गेंद ज्यादा और देर तक स्विंग होती रहेगी. हालांकि एक बार अगर बल्लेबाज 20 ओवर जैसे-तैसे निकाल दें तो फिर बाकी 30 ओवर यहां बल्लेबाजी दोपहर से भी आसान रहेगी.


कुल मिलाकर अगर टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है तो उसकी जीत की संभावना ज्यादा रहेगी लेकिन अगर रन चेज़ करने वाली टीम रात में शुरुआती 20 ओवर का सामना अच्छे से कर लेती है तो पासा पलट सकता है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी विजेता बन सकती है.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ Semi-Final Live: वर्ल्ड कप में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारा भारत, आज भी हार नामुमकिन; ऐसा रहा है दमदार रिकॉर्ड