ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके बाद रोहित शर्मा ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में ऐसी शुरुआत दी, जैसे यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नहीं, उनके बचपन का एक फ्रेंडली मैच हो. रोहित ने चार छक्कों और चौकों की मदद से सिर्फ 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 162 से ऊपर था.
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भी भारत का सामना न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुआ था और उस मैच में रोहित शर्मा को न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज ने काफी जल्दी आउट कर दिया था, लेकिन इस बार रोहित ने पिछले सेमीफाइनल का जबरदस्त बदला लिया है और ना सिर्फ खुद एक तेज पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को भी शानदार शुरुआत दिलाई और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी एक लंबी पारी खेलने का मौका दे दिया.
रोहित के बाद गिल और विराट ने संभाली पारी
रोहित के आउट होने के शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और चौके-छक्के लगाते हुए इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक बना लिया. इस ख़बर को लिखे जाने तक शुभमन गिल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, और इन दोनों के बीच सिर्फ 45 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी भी हो चुकी थी, जिसमें विराट ने 18 और शुभमन गिल ने 32 रनों का योगदान दिया था. वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 121 रन था.
अब देखना होगा कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर में कितने रन बनाती है, और भारत के गेंदबाज न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों के सामने कैसी चुनौती पेश करते हैं. हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार अगर भारतीय टीम 320 से ज्यादा रन बना देती है तो विपक्षी टीम काफी दबाव में आ जाएगी.