IND vs NZ Semi-Final: विराट कोहली और केन विलियमसन ने एकसाथ बनाया खास कीर्तिमान, सिर्फ 5 खिलाड़ी कर पाए थे ऐसा
IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली और केन विलियमसन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए एक साथ एक जैसा रिकॉर्ड बनाया है.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूज़ीलैंड के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले केन विलियमसन, दोनों चौथी बार वनडे वर्ल्ड का सेमीफाइनल मैच खेलने जा रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की टीम ने पिछले 4 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है, और उन सभी सेमीफाइनल मैचों में विराट कोहली और केन विलियमसन भी अपनी-अपनी टीम के लिए खेले हैं. इस रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली और केन विलियमसन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चौथी बार पहुंचने वाले दुनिया के छठें और सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इन दोनों महान बल्लेबाजों का चौथा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 वर्ल्ड कप में खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम एक बार फिर आमने-सामने है. इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम के बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
किस-किस ने खेला 4 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
विश्व क्रिकेट में 4 बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे पहले क्रिकेटर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान थे. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भी 4 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला है. इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी का नाम मुथैया मुरलीधरन हैं, जो श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज थे. वहीं, पांचवें खिलाड़ी का नाम रॉस टेलर है, जो न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज थे. अब इस लिस्ट में छठें नंबर पर विराट कोहली और सातवें नंबर पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है.
बहरहाल, वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुरू हो चुका है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हालांकि, न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी कहा कि अगर वो भी टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ही करते. अब देखना होगा विराट और विलियमसन अपने-अपने चौथे सेमीफाइनल मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खेला है बड़ा दांव, टॉस जीतकर ही लगभग हासिल कर लिया है फाइनल का टिकट