IND vs NZ Semi-Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट ने बनाया अर्धशतकों का खास रिकॉर्ड, अब 50वें वनडे शतक का इंतजार
IND vs NZ World Cup Semi-Final:वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भी विराट कोहली का बल्ला शांत नहीं हुआ है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बड़े मैच में भी एक शानदार पारी खेली है, और कई रिकॉर्ड बना दिए हैं.
![IND vs NZ Semi-Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट ने बनाया अर्धशतकों का खास रिकॉर्ड, अब 50वें वनडे शतक का इंतजार IND vs NZ World Cup 2023 Semi-Final Virat Kohli hits 217th Half century of International Cricket IND vs NZ Semi-Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट ने बनाया अर्धशतकों का खास रिकॉर्ड, अब 50वें वनडे शतक का इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/cf8b13285b92effae051314b21b7b1801700045491076344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया ने इस बड़े मैच में एक शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी टीम को एक आक्रमक शुरुआत दिलाई और उसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला, लेकिन वो क्रैंप्स की वजह से रिटायर हो गए, और उसके बाद विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली.
विराट ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रजा इतिहास
इस पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भी विराट कोहली का बल्ला रूका नहीं है. विराट ने इस बड़े मैच में भी अर्धशतक लगा दिया है. इस अर्धशतक के साथ कोहली के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. उन्हीं में से एक रिकॉर्ड यह भी है कि अब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. इस मामले में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम है. आइए हम आपको बताते हैं कि इन सभी महान खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने अर्धशतक लगाए हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल मिलकर 264 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. इस लिस्ट में दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 217 अर्धशतक बनाए थे. अब विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग की बराबरी करते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर में 217 अर्धशतक लगा दिए हैं. इस लिस्ट में अगला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 216 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. इन सभी खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में आखिरी नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने करियर में 211 अर्धशतकीय पारियां खेली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)