ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक शानदार स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, और 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बना दिए. यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा नॉकआउट मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. भारत को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली का काफी बड़ा योगदान रहा है. विराट ने 113 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली, और अपने वनडे करियर का 50वां शतक बना दिया है.


हालांकि, इस मैच में विराट कोहली ने बहुत सारे रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन एक सबसे खास रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बनाए गए 50 शतक का है, जिसपर सभी लोगों की नज़र है. दरअसल, विराट ने सचिन तेंदुलकर द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछो छोड़ते हुए 50वां शतक लगाया है. अब विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस वजह से विराट सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गए हैं. उन्हें सचिन तेंदुलकर समेत दुनियाभर के तमाम क्रिकेटिंग दिग्गजों ने तो बधाई दी ही, साथ ही साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.


पीएम मोदी ने दी बधाई


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर विराट की तारीफ में लिखा कि, "विराट कोहली ने आज मैदान पर ना सिर्फ अपने करियर का 50वां वनडे शतक लगाया बल्कि ढृढ़ता और उत्कृष्टता की भावना का एक शानदार उदाहरण भी पेश किया है. जो सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल को परिभाषित भी करता है. यह एक शानदार उपलब्धि है और उनके स्थाई समर्पण और अतुलनीय प्रतिभा का प्रमाण भी है. मैं उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाले पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें."






पीएम मोदी के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी विराट कोहली को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, "वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक ऐतिहासिक शतक लगाया है. वह दिग्गजों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 50 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. आपकी निरंतरता और रनों की भूख ने आपको एक महान क्रिकेट दिग्गज बना दिया है. यह आपके शानदार करियर का एक और माइलस्टोन है."






यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट ने लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, शतकों के मामले में सचिन को छोड़ा पीछे