World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बना दिए हैं. यह आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में बनाया हुआ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में इतने बड़ा स्कोर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और केएल राहुल की शानदार पारियों की बदौलत बनाया है. इस मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.


विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली है, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस मैच में विराट कोहली ने एक के बाद एक बहुत सारे रिकॉर्ड बना दिए हैं. आइए हम आपको उन सभी रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.



  • विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक बनाया है, यानी 50 शतक बना दिए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ विराट ने सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. 

  • विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 711 रन बना दिए हैं.

  • किसी वर्ल्ड कप सीज़न में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

  • विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के किसी एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन (673) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.

  • इसके अलावा विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

  • विराट कोहली के इन सभी रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया था. रोहित ने क्रिस गेल के 49 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप में 51 छक्के लगा दिए हैं.


इस मैच में रोहित शर्मा ने 47, शुभमन गिल ने नाबाद 80, विराट कोहली ने 117, श्रेयस अय्यर ने 105, और केएल राहुल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने एक बड़ा स्कोर बना दिया. अब देखना होगा कि न्यूज़ीलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं.


यह भी पढ़ें: विराट के 50वें वनडे शतक पर झूम उठे सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा, देखें दिग्गजों का रिएक्शन