World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर मेजबान भारत के साथ है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं कीवी टीम किसी तरह से किस्मत के भरोसे 5 मैच जीतकर ही सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि टीम इंडिया कीवी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम की नज़र 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने पर भी होगी. इतना ही नहीं रोहित शर्मा 12 साल का सूखा खत्म करते हुए इस बार हर हाल में फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी.


2011 के बाद से टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट हासिल नहीं कर पाई है. 2015 में भारत को लीग स्टेज में टॉप पर रहने के बावजूद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. 2019 में भी यह कहानी रिपीट हुई. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया और टॉप पर रहकर ही सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन कीवी टीम ने सेमीफाइनल 18 रन से नाम कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.


इसलिए टीम इंडिया पर है भरोसा


रोहित शर्मा की टीम पर सबसे ज्यादा दबाव सेमीफाइनल में मिली इन दो हार से आगे बढ़ने का होगा. भारतीय खिलाड़ियों को नॉकआउट मुकाबलों के हाई प्रेशर के आगे सरेंडर करने से बचना होगा. जहां तक इस वर्ल्ड कप की बात है टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जोरदार फॉर्म दिखाया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने भी 400 से ज्यादा रन स्कोर किए हैं. राहुल और गिल ने भी कई मैचों में अहम पारियां खेली हैं.


बुमराह की अगुवाई में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण लाजवाब नज़र आ रहा है. शमी ने तो 4 मैचों में दो बार 5-5 और एक बार 4 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की फिरकी को समझ पाना किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के पास 12 साल का सूखा खत्म करते हुए फाइनल में जगह बना पाना ज्यादा मुश्किल नज़र आता नहीं है.