India vs New Zealand: भारतीय टीम करोड़ों फैंस का सपना लेकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (15 नवंबर) खेलना है, जिसे देख भारतीय फैंस चिंतित दिख रहे हैं. इससे पहले 2019 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से हुआ था, जिसमें मेन इन ब्लू को एमएस धोनी के रन आउट के चलते हार झेलनी पड़ी थी. क्या इस बार इंडिया टीम न्यूज़ीलैंड से बदला ले पाएगी? आइए जानते हैं.
2019 के टूर्नामेंट में भारत और न्यूज़ीलैंड का लीग मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था और दोनों टीमों की पहली मुलाकात सेमीफाइनल में हुई थी. लेकिन इस बार 2023 के टूर्नामेंट में टीम इंडिया लीग मैच में न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दे चुकी है, जिसे देख भारतीय फैंस यही उम्मीद लगा रहे हैं कि टीम सेमीफाइनल में कीवी टीम को हराकर चार साल पुराने जख्म पर मरहम लगाते हुए महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट और तत्काल कप्तान विराट कोहली का बदला ले लेगी. टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट शानदार दिख रही है.
धोनी के रन आउट ने तोड़ा था करोड़ों भारतीय फैंस का दिल
2019 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बोर्ड पर लगाए थे. एक पारी के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत लेगी. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज़ 5 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. टीम का टॉप ऑर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा था. इसके बाद भारत के लगातारा विकेट गिरते रहे और 71 के स्कोर पर आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट चुकी थी.
टीम ने 92 रन पर छठा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नंबर सात पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी और नंबर आठ पर उतरे रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को संभाला और 208 रनों तक लेकर गए, जहां 48वें ओवर में जडेजा ने 77 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाकर धोनी का साथ छोड़ दिया. फिर इसके अगले ओवर में महेंद्र सिंह धोनी 50 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. गप्टिल के डारेक्ट थ्रो ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था. इसके बाद भारत ने मैच गंवा दिया था.
ये भी पढ़ें...