IND vs NZ Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी है. थोड़ी धीमी लग रही है. न्यूजीलैंड एक बेहद नियमित प्रदर्शन करने वाली टीम रही है. आज हमारे लिए बड़ा दिन है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. हम पहले गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे. इसके बाद दूसरी पारी में हमें ओस की उम्मीद भी रहेगी. शानदार मौका है. चार साल पहले जैसी स्थिति है लेकिन लोकशन अलग है. हम पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही उतर रहे हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
कैसा है आज पिच का मिजाज?
वानखेड़े की पिच का मिजाज यहां हुए पिछले चारों वर्ल्ड कप मुकाबलों से थोड़ा अलग है. आज पिच धीमी है. पिच पर विकेट के पास घास कम है. यानी स्पिनर्स के लिए यहां मौके होंगे. पिच पर बीच में घास अच्छी है. ऐसी में गेंद को थोड़ी पीछे रखकर तेज गेंदबाज सफल हो सकते हैं. पहले बल्लेबाजी आसान रहने वाली है. दूसरी पारी में 20 ओवर तक तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है. इसके बाद रन चेज़ आसान होगा. अगर ओस गिरती है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी और आसान रहेगी.