IND vs NZ Semi Final: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सुपर-फ्लॉप रहे हैं रोहित-राहुल और विराट, जानें नॉकआउट मैचों में इन दिग्गजों का हाल
Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के धुरंधर बल्लेबाजों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, जो टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है. आइए हम आपको इनके कुछ रिकॉर्ड्स बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम रही है, जिसने एक भी मैच हारा नहीं है, और सभी मैच जीतकर अंक तालिका में 18 अंकों के साथ नंबर-वन पर मौजूद है. अब बारी सेमीफाइनल मैच की है, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत ने पिछले वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल तक का सफर शानदार अंजाद में तय किया था, लेकिन सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई थी, जिसके बाद आखिर में टीम 18 रनों से वह मैच हार गई थी. 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इंडिया का कुछ ऐसा ही हाल हुआ था. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैन्स के मन में एक ही डर है कि इस बार भी कुछ वैसा ही ना हो जाए.
सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे हैं टीम इंडिया के धुरंधर
टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ चार बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है. इन चारों बल्लेबाजों में से सिर्फ रविंद्र जडेजा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में अर्धशतक बनाया है.
जडेजा ने पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ही एक अर्धशतकीय पारी खेलकर, धोनी के साथ टीम इंडिया को जीत की तरफ लेकर गए थे, लेकिन फिर वो भी आउट हो गए और टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच हार गई थी. आइए हम आपको इन चारों बल्लेबाजों का सेमीफाइनल मैच में किया गया प्रदर्शन दिखाते हैं.
- रोहित शर्मा - 2 मैच, 17.50 का औसत, 35 रन
- विराट कोहली - 3 मैच, 3.66 का औसत, 11 रन
- केएल राहुल - 1 मैच, 1 का औसत, 1 रन
- रविंद्र जडेजा - 2 मैच, 46.50 का औसत, 93 रन
इन आंकड़ों को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम के तीन मुख्य बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 6 सेमीफाइनल पारियों में 50 रन भी नहीं बना पाए हैं. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में इन तीनों का फॉर्म शानदार है, तीनों शतक लगा चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया इस बड़े मैच में कैसा प्रदर्शन करती है.
यह भी पढ़ें: विश्व क्रिकेट के वो 5 दिग्गज, जो इस वर्ल्ड कप के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा