IND vs NZ, New Zealand Key Players: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज जब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा तो उसके सामने पांच कीवी प्लेयर्स को काबू करने की बड़ी चुनौती होगी. यह वे पांच खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ी रुकावट बन सकते हैं. अगर इन पांच खिलाड़ियों पर टीम इंडिया लगाम कस देती है तो भारत को फाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. यह पांच खिलाड़ी कौन-कौन हैं, यहां जानें...


रचिन रविंद्र: भारतीय मूल का यह खिलाड़ी ही आज भारत की जीत में सबसे बड़ी बाधा बन सकता है. न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 563 रन जड़ डाले हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. रचिन ने इन 9 वर्ल्ड कप मैचों में 70.63 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत और 108.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन शतक और दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं.


डेरिल मिचेल: यह बड़े मैचों का खिलाड़ी है. टेस्ट, वनडे या टी20 हो, जब भी न्यूजीलैंड बड़े मुकाबलों में होती है और उसकी हालत खराब होती है तो यह बल्लेबाज उसे संभालता रहा है. भारत के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में मिचेल शतक भी जड़ चुके हैं. मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में 59.71 की औसत और 110.58 के स्ट्राइक रेट से 418 रन जड़े हैं. 


केन विलियमसन: वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादातर समय तक केन विलियमसन चोटिल ही रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट के तीन ही मुकाबले खेले हैं. हालांकि इन तीनों मैचों में उनका बल्ला चला है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 93.50 की औसत से 187 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इन पर खास निगाहें रहने वाली हैं.


मिचेल सेंटनर: इस कीवी स्पिन ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. मिचेल सेंटनर ने 9 मैचों में 24.87 की बॉलिंग एवरेज और 4.81 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट झटके हैं. सेंटनर बल्लेबाजी में भी विकल्प देते हैं. वह इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 94 रन बना चुके हैं.


लॉकी फर्ग्यूसन: न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने इस वर्ल्ड कप में 6 ही मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने 10 विकेट निकाले हैं. फर्ग्यूसन ने 23.60 की बॉलिंग एवरेज से यह विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए यह इस वर्ल्ड कप का सबसे उम्दा बॉलिंग एवरेज है. उनका इकोनॉमी रेट भी 6 से कम रहा है. उन्होंने 5.13 रन प्रति ओवर की औसत से ही रन लुटाए हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ Semi-Final: वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर, यहां अहम किरदार में होगा टॉस; जानें पिच और मैदान का पूरा मिजाज