IND Vs NZ World Test Championship Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैंप्टन में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. फाइनल टेस्ट के चार दिन बित चुके हैं, लेकिन इनमें से दो दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी. बाकी दो दिन भी खराब मौसम और कम रोशनी की वजह से दिन का खेल पूरा नहीं हुआ. दर्शकों के बीच फैली निराशा के बीच आईसीसी ने रिजर्व डे की टिकट दरों में भारी कटौती का एलान किया है.
पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है. बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका. इससे रिजर्व के तौर पर रखे गये छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है.
आईसीसी ने आधिकारिक बयान जारी कर रिजर्व डे की फीस में कटौती की जानकारी दी है. आईसीसी ने कहा, ''छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे. यह तरीका ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए अपनाया जाता रहा है. चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.''
वापस होंगे टिकट के पैसे
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकटों को तीन श्रेणी में रखा गया है, जिसमें पहले टिकट के लिए 15,444 रुपये, 10,296 रुपये और 7,722 रुपये के दाम तय किए गए थे. लेकिन नई कीमत के अनुसार दर्शक छठे दिन के खेल के लिए 10,296 रुपये, 7,722 रुपये और 5,148 रुपये में ही टिकट खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आईसीसी ने एक और एलान किया है. चूंकि पहले दिन और चौथे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया इसलिए आईसीसी इन दो दिनों की दर्शकों की फीस पूरी तरह से वापस करेगा. यह फीस दर्शकों के बैंक खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी.
डब्लूटीसी फाइनल का अधिकतर समय खराब मौसम की वजह से बर्बाद होने के चलते अब मैच में नतीजा आने की संभावना नहीं के बराबर बची है. न्यूजीलैंड की टीम हालांकि इंडिया की तुलना में थोड़ी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है.
WI Vs SA: केशव महाराज ने ली हैट्रिक, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया क्लीन स्वीप