टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने डॉगी को करवाई फील्डिंग प्रैक्टिस, वीडियो वायरल हुआ
IND Vs NZ WTC Final: 18 जून को होने वाले डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. प्रैक्टिस सेशन के बाद कोच रवि शास्त्री ने डॉगी को भी फील्डिंग प्रैक्टिस करवाई. शास्त्री को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
IND Vs NZ: इंडियन क्रिकेट टीम 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. फाइनल मैच के लिए कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद पिच क्यूरेटर के डॉग को फील्डिंग प्रैक्टिस करवाई. शास्त्री के डॉग को प्रैक्टिस करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पिच क्यूरेटर साइमन ली के डॉग को रवि शास्त्री ने टेनिस बॉल के साथ फील्डिंग अभ्यास कराया. शास्त्री ने अपने ट्विट्र हैंडल पर डॉग को प्रैक्टिस करवाने का वीडियो पोस्ट किया. टीम इंडिया के कोच ने लिखा, "हमारे बडी विंस्टन ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद टेनिस गेंद से अभ्यास किया."
इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली किट बैग के साथ मैदान से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शास्त्री हाथ में टेनिस रैकेट पकड़े हुए हैं और गेंद को मैदान के अलग अलग हिस्सों में फेंक रहे हैं जिसे डॉगी भागकर पकड़ रहा है.
शास्त्री को डॉग से कितना प्यार है यह जगजाहीर है. भारतीय टीम के पूर्व कोच कई बार अपने पालतू कुत्तों की फोटो सोशल मीडिया पर डाल चुके हैं.
फाइनल के लिए तैयार है टीम इंडिया
इंडियन क्रिकेट टीम फाइनल मैच खेलने के लिए जून की शुरुआत में ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. इंडियन खिलाड़ियों को हालांकि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से प्रैक्टिस का ज्यादा मौका तो नहीं मिला, पर आपस में ही खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों खासकर बल्लेबाजों ने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया.
अगस्त 2019 में टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होने के बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन लंबे फॉर्मेट में बेहद ही शानदार रहा. इंडिया ने रवि शास्त्री के कोच रहते हुए ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में मात दी.
WTC Final: इंडिया की Playing 11 लगभग तय, गेम चेंजर साबित होगा यह खिलाड़ी