World Test Championship 2021 Final: आज से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू होने जा रहा है. साउथैंप्टन में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात होने के चलते न्यूजीलैंड को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हालांकि इस बात के इत्तेफाक नहीं रखते हैं. केन विलियमसन ने हालांकि मौजूदा टीम को न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत टीम करार दिया है. विलियमसन ने इंडिया को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है.


केन विलियमसन का मानना है कि न्यूजीलैंड के पास पिछले दो साल की कड़ी मेहनत को आगे बढ़ाने का मौका है. केन विलियमसन ने कहा, ''पिछले दो साल में हम काफी आगे बढ़े हैं. हर दिन हमारे सामने चैलेंज थे. लेकिन हम यहां तक पहुंचने में कामयाब रहे. आगे हमारी कोशिश फाइनल में जीत दर्ज करने की रहेगी.''


विलियमसन ने आगे कहा, ''यह हम सभी के लिये रोमांचक है और सिर्फ इस लय को जारी रखने पर ध्यान लगा रहे हैं और अपने मैच में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता बनाये रखने की कोशिश करेंगे जिससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा, बस खिलाड़ी इसी पर ध्यान लगाये हैं. हम टेस्ट क्रिकेट में हर बार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.''


भारत को हल्के में नहीं ले रहा है न्यूजीलैंड


विलियमसन खुद को खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर नहीं देखते हैं. कीवी टीम के कप्तान ने कहा, ''पहले तो हम मैच में खेलने के लिये बेकरार हैं, इसके लिये काफी समय हो गया. जहां तक प्रबल दावेदार के टैग की बात हैं तो हम किस तरह का क्रिकेट खेलेंगे, इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत दुनिया भर में काफी मजबूत टीम है.''


विलियमसन टीम इंडिया को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. विलियमसन ने साफ किया है कि मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी है. विलियमसन की कोशिश हालांकि पिछले दो सालों के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की है.


इंडिया और न्यूजीलैंड ने दो साल के लंबे सफर के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. प्वाइंट्स टेबल में इंडिया पहले और न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर रहा.


WTC 2021 Final: साउथैंप्टन के आसमान में छाए बादल, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल