Yuzvendra Eyes On Mitchell And Adil Rashid: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकबला दोनों टीमों के लिए महत्वपुर्ण है. जो टीम तीसरा मैच जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा करेगी. तीसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए खास होगा. वह इस मुकाबले में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. तीसरे टी20 में अगर वह तीन विकेट लेते हैं तो मिचेल सैंटनर और आदिल रशीद को पीछे छोड़ देंगें.
रिकॉर्ड तोड़ने से 3 विकेट दूर
युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 91 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 75 मैचों की 74 पारियों में गेंदबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है. वह मिचेल सैंटनर के टी20 में विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. सैंटनर ने भी टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट लिए हैं. अगर युजवेंद्र चहल अहमदाबाद टी20 में तीन विकेट लेते हैं तो वह इंग्लैंड के आदिल रशीद को पीछे छोड़ देंगे. आदिल रशीद के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 93 विकेट दर्ज हैं. लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने बेहद कसी बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 4 रन देकर एक विकेट लिया था.
करो या मरो वाला मुकाबला
बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर दूसरी बार टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. कीवी टीम ने आखिरी बार भारत की धरती पर साल 2012 में टी20 सीरीज जीती थी. तब कीवियों ने टीम इंडिया को 1-0 से हराया था. वहीं अगर टीम इंडिया तीसरा मुकाबला जीतने में सफल रही तो वह लगातार तीसरी बार अपनी धरती पर टी20 सीरीज जीतेगी. भारत इससे पहले साल 2017 और 2021 में न्यूजलैंड को अपनी धरती पर टी20 सीरीज में हरा चुका है.
यह भी पढ़ें: