Yuzvendra Chahal Make History: भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी इंटरनेशनल में एक बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, चहल एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से मिडिल ओवर्स सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनाम साल 2022 में ही किया है. चहल ने इस साल टी20 क्रिकेट में 21 विकेट अपने नाम किया है. जो भारत के लिए मिडिल ओवर्स में सबसे अधिक है.
युजवेंद्र चहल ने किया कमाल
भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस साल 21 विकेट टी20 इंटरनेशनल में मिडिल ओवर्स में चटकाएं हैं. चहल से पहले यह रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम था. उन्होंने साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल के मिडिल ओवर्स में 18 विकेट अपने नाम किए थे. चहल भारतीय टीम के मौजूदा वक्त में सबसे बड़े विकेट टेकिंग गेंदबाजों में से एक हैं. वह मैच के मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए निर्णायक मौके पर टीम को सफलताएं दिलाते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में चहल को नहीं मिला मौका
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को हाल ही में संपन्न हुई टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को मौका नहीं मिला. चहल को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कई पूर्व क्रिकेटर्स ने की थी. हालांकि उनका चयन प्लेइंग इलेवन में नहीं हो सका जिस कारण वह इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाएं. अगर उन्हें मौका दिया जाता तो वह अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते थे.
चहल ने भारत लिए अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जाता तो वह इस साल और भी कई विकेट अपने नाम कर लेते. चहल फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज में चहल अबतक दो विकेट अपने नाम भी कर चुके हैं.
भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में मिडिल ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
युजवेंद्र चहल (2022) – 21 विकेट
कुलदीप यादव (2018) – 18 विकेट
युवराज सिंह (2012) – 15 विकेट
युजवेंद्र चहल (2018) – 14 विकेट
हार्दिक पांड्या (2022) – 13 विकेट
यह भी पढ़ें:
ENG vs AUS: आरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद कमाल कर रहे हैं ट्रेविस हेड, बल्ले से जमकर बरस रहे हैं रन
IND vs NZ 3rd T20I: ऋषभ पंत ने गवाया एक और मौका, इस बार बनाए 11 रन, फिर भड़के फैंस