Suryakumar Yadav On Yuzvendra Chahal: सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचा दिया. बीते साल वह टी20 में सर्वाधिक 1164 रन बनाने में सफल रहे. साल 2022 में उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. उन्हें धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. मौजूदा समय में सूर्यकुमार आईसीसी की टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. इस साल भी टी20 में उनका जलवा कायम है. 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए टी20 मैच में उन्होंने टीम इंडिया को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मुकाबले में 26 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
युजवेंद्र चहल को दिया श्रेय
लखनऊ में दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई टीवी पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से बात की. इस दौरान उन्होंने मजे-मजे में अपनी बैटिंग का श्रेय युजवेंद्र चहल को दिया. चहल ने बातजीत की शुरुआत करते हुए कहा, मेरे सिखाए तरीके से 360 बनने के बाद आपने इस पारी की प्ररेणा मेरे रेड बॉल बैटिंग से ली ना? इस दौरान चहल ने सूर्या से कहा सही बताओ आपने मेरी रणजी वाली पारी का वीडियो देखा था ना? इस सवाल पर सूर्या पहले तो हंसे लेकिन बाद में जवाब दिया. उन्होंने कहा, वास्तव में जैसा आपने मुझे पिछली सीरीज में सिखाया था. पिछली टी20 सीरीज में मैंने वही आज करने की कोशिश की. मैं चाहता हूं कि आप मुझे और बैटिंग सिखाएं. मैं बैटिंग में और कैसे सुधार कर सकता हूं. इसे मजाक में मत लेना. यह बैटिंग कोच हैं सब सिखाते हैं.
रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी. दरअसल टीम इंडिया 2017 से लेकर अब तक अपनी धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अजेय है. साल 2017 में भारत ने कीवियों को टी20 सीरीज में 2-1 से हारया था. वहीं, 2021 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी. कीवियो ने साल 2012 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार सीरीज जीती थी. तब न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था.
यह भी पढ़ें: