IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलेगी या नहीं, इस मुद्दे पर पिछले कई महीनों से काफी चर्चाएं हो रही है. इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया है. भारत से सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा किया है. भारत की इस सुरक्षा चिंता पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट जावेद मियांदाद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.


जावेद मियांदाद के बिगड़े बोल


नादर अली पॉडकास्ट के एक एपिसोड में जावेद मियांदाद से पूछा गया कि, सुरक्षा कारणों की वजह से भारत का पाकिस्तान न आने पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में इस पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "भूल जाओ सिक्योरिटी, हम मानते हैं कि अगर मौत आनी है तो आनी है. जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में हैं." जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि, "अगर वो हमें आज बुलाएंगे तो हम जाएंगे, लेकिन फिर उन्हें भी वापस आना पड़ेगा. आखिरी बार हम वहां गए थे, लेकिन वो तब से कभी यहां नहीं आए. अब उनकी बारी है."


आपको बता दें कि 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान से सभी क्रिकेटिंग संबंध तोड़ दिए थे. भारत ने पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था और ना ही उन्हें भारत आकर खेलने की अनुमति थी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में भी खेलने की अनुमति नहीं दी गई है. उस वक्त ये दोनों टीम सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के मैचों में आमने-सामने भिड़ती हैं. 


भारत-पाकिस्तान मैच


फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप मैच का भी बहिष्कार कर देना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. उसके बाद से दोनों टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप के मैचों में आमने-सामने टकराई हैं, लेकिन अब तक सभी मैच भारत-पाकिस्तान से बाहर के मैदानों में हुए थे. इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना तय है और वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना तय है. ऐसे में देखना होगा कि इन दोनों टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच कहां खेले जाते हैं.


यह भी पढ़ें: DC vs MI: मुंबई की जीत के बाद ग्रीन ने खोला राज, बताया आखिरी ओवर के दौरान टिम से क्या हुई थी बात