India Women vs Pakistan Women Live Streaming: क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. 2024 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. हालांकि, यह मैच पुरुष टीम के बीच नहीं, बल्कि महिला टीम के बीच है. यहां जानिए इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं. 


2024 महिला एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. यह मैच टी20 फॉर्मेट में है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और यूएई की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. फिर टूर्नामेंट की दूसरी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होगी. महिला एशिया कप की मेज़बानी श्रीलंका कर रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.  


भारत और पाकिस्तान का मैच कब?


2024 महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 19 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा. 


भारत और पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?


भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम का मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा. 


भारत और पाकिस्तान का मैच कहां खेला जाएगा?


भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारत और पाकिस्तान का मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?


भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. 


भारत और पाकिस्तान का मैच मोबाइल पर कैसे देखें?


महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प पर लाइव देख सकते हैं. 


टीम इंडिया का शेड्यूल


महिला एशिया कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मैच तो पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो 19 जुलाई, शुक्रवार को होगा. फिर टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई, रविवार को यूएई से होगी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच 23 जुलाई, मंगलवार को नेपाल से है.