India vs Pakistan Super 4, Asia Cup 2022: एशिया कप में अब सुपर-4 की जंग शुरू होने वाली है. इसी जंग में आगामी रविवार को भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान से मुकाबला करेगी. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारी जारी है. इससे पहले एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान का एक मुकाबला हो चुका है उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. वहीं उसी हार का बदला लेने के इरादे से पाकिस्तानी टीम रविवार को मैदान पर उतरेगी. आज हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो भारत-पाक मुकाबले में मैच का रुख अकेले अपने दम पर बदल सकते हैं.


रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से विरोधी टीम में डर बना सकते हैं. वह दुनिया के खतरानक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अबतक 132 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. हालांकि एशिया कप में खेले गए अबतक दो मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका है. इसलिए टीम को पूरी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.


केएल राहुल
भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल चोट के बाद लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापस आए हैं. उनका भी बल्ला एशिया कप में अबतक खामोश ही रहा है. ऐसे में सभी भारतीय फैंस को उम्मीद है कि केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करके फिर से अपने पुराने फॉर्म में लौटेंगे. केएल राहुल का बल्ला अगर इस मैच में चलता है तो भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना काफी आसान हो जाएगा.


विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के शानदार रिकॉर्ड हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल की आठ पारियों में 77.75 की औसत से 346 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 118.25 का रहा है. एशिया कप में भी कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए नजर आए हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से धमाका कर सकते हैं.


बाबर आजम
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बादशाहत से हर कोई वाकिफ है. वह वर्तमान में टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं. हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चल सका है. वह भारत और हॉन्ग कॉन्ग दोनों टीमों के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. ऐसे में बाबर भारतीय टीम के खिलाफ अपनी पुरानी लय में बल्लेबाजी करना चाहेंगे.


फखर जमां
पाकिस्तान के अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाजी फखर जमां एशिया कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे. हालांकि उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में वह अपने इसी फॉर्म को बनाकर रखना चाहेंगे और रविवार को भारत के खिलाफ मुकाबले में बड़ी और धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें:


Road Safety World Series: युवराज-इरफान से लेकर हरभजन-मुनाफ तक, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलेंगे ये दिग्गज


Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की पारी होगी महत्वपूर्ण, पूर्व भारतीय ओपनर ने किया बड़ा दावा