Aakash Chopra on Hardik Pandya: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की हार को याद करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के हाथ लगी निराशा के पीछे टीम इंडिया में संतुलन की कमी थी. अब भारत के आलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पीठ की समस्याओं से ठीक होकर टीम में एक बल्लेबाज के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने खेल के स्तर पर काफी मेहनत की है. वह भारतीय टीम में संतुलन प्रदान करते हैं.  


हार्दिक के बिना टीम की सारी योजनाएं फेल
हार्दिक के ऊपर बयान देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक पांड्या के वापसी के बाद भारतीय टीम में संतुलन आया है. उन्होंने कहा कि भारत विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमरात तक के लिए रिप्लेसमेंट खोजने के लिए आगे बढ़ सकता है. पर हार्दिक के लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के बिना एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में सारी योजनाएं विफल हो जाएंगी.


भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के लिए काफी संतुलित टीम चुनी है. इस टीम में हार्दिक संतुलन बनाते हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के जरिए भी टीम की मदद कर सकते हैं. आपको बता दें कि एशिया कप 2022 की शुरूआत 28 अगस्त से होने वाली है. वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. दोनों ही टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला लेने उतरेगी.


यह भी पढ़ें:


World Test Championship के इस सीजन में विकेट चटकाने के मामले में बुमराह बने नंबर वन, जानिए टॉप 5 की पूरी लिस्ट


IND Vs ZIM: जिम्बॉब्वे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर का बाहर होना तय