IND vs PAK Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. वहीं इस मुकाबले के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तैयारी में जुट गए हैं. बाबर इस मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.


एशिया कप की तैयारी में जुटे बाबर
पाकिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम एशिया कप 2022 की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए अपने वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. बाबर के इस वर्कआउट करते हुए तस्वीर को देखते हुए लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत को एशिया कप में कांटे की टक्कर देगी. आपको बता दें कि बाबर इस वक्त इंटरनेशनल टी20 के बल्लेबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर भी हैं.



विराट ने भी शुरू की प्रैक्टिस
वहीं एशिया कप 2022 के पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगड़ के साथ बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की इंडोर क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. अहम बात यह है कि बांगड़ टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. लिहाजा उनके अनुभव का कोहली को फायदा मिलेगा. कोहली लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया. गौरतलब है कि कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. जबकि आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. अब वे एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ें:


Duanne Olivier Ruled Out: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज


जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो