IND vs PAK: गंभीर-अफरीदी से लेकर भज्जी-अख्तर तक, वो पांच मौके जब क्रिकेट के मैदान पर भिड़े भारत-पाक के खिलाड़ी
भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. इस बार भी दोनों टीम एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी.
IND vs PAK Controversy in Asia Cup: भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी किसी टूर्नामेंट में भिड़ती हैं तो इतिहास के पन्ने हमेशा उठाए जाते हैं. दोनों टीम जब भी आपस में भिड़ती हैं तब-तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाइयों को भी खूब याद किया जाता है. ऐसे ही एशिया कप में कई दफा भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स में भिड़ंत हुई है. बात जावेद मियांदाद की जंप की हो या आमिर सोहेल को बोल्ड कर वेंकटेश प्रसाद की रिएक्शन की. आज हम आपको भारत पाकिस्तान मैच में प्लेयर्स की पांच चर्चित लड़ाइयों के बारे में बताएंगे.
जावेद मियांदाद-किरण मोरे (1992 वर्ल्ड कप)
1992 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 217 रनों का लक्ष्य दिया था. इस टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए थे. सचिन गेंदबाजी कर रहे थे और जावेद मियांदाद बैटिंग. इस वक्त बार बार किरण मोरे अपील कर रहे थे. जिसके बाद जावेद मियांदाद और विकेटकीपर किरण मोरे के बीच बार-बार बहस हो रही थी. मियांदाद ने अंपायर से मोरे की शिकायत भी की थी. वहीं जब अगली गेंद पर मियांदाद दो रन दौड़कर पूरे कर रहे थए तो किरन मोरे उनके खिलाफ रनआउट की अपील की. इस पर मियांदाद इतना चिढ़ गए कि वह पिच पर कूदने लगे.
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच 1996 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत भी काफी लोकप्रिय है. इस मैच में पाकिस्तान 287 रनों का पीछा कर रही थी. इस मैच में चौका मारकर वेंकटेश प्रसाद को आमिर सोहेल ने उंगली दिखाकर इशारा किया. इसके बाद अगली गेंद पर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को बोल्ड कर दिया. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने उंगली दिखाते हुए सोहेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
हरभजन सिंह और शोएब अख्तर
एशिया कप 2010 में हरभजन और शोएब के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. इसकी शुरूआत तब हुई जब 47वें ओवर में लॉन्ग ऑन के ऊपर से हरभजन ने शोएब की गेंद पर छक्का मारा था. इसके बाद अख्तर ने भज्जी को कई बाउंसर्स मारे. ओवर के अंत में दोनों के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. हालांकि दोनों मैदान के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं.
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी
2007 कानपुर वनडे में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की भिड़ने की घटना हर किसी को याद है. दरअसल इस घटना में गंभीर अफरीदी की गेंद पर एक रन लेने के लिए दौड़े थे तभी रन लेते वक्त अफरीदी उनके बीच में आ गए और दोनों के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में काफी नोंक-झोंक हुई.
गौतम गंभीर और कामरान अकमल
गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच हुई बहस क्रिकेट के गलियारों काफी चर्चित है. 2010 एशिया कप मुकाबले में सईद अजमल की गेंद गंभीर के बैट को मिस करते हुए कामरान अकमल के दस्तानों में चली गई. जिसके बाद अकमल अपील करते हुए पिच तक आ गए. हालांकि अंपायर ने गंभीर को नाटआउट दिया था. पर ओवर के बाद ड्रिंक्स के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और दोनों काफी करीब आ गए थे. बाद में अंपायर ने दोनों को अलग किया था.
यह भी पढ़ें: