IND vs PAK: 'टीम इंडिया के X फैक्टर हैं हार्दिक पांड्या, अकेले जिता सकते हैं एशिया कप', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का एक्स फैक्टर बताया है.
IND vs PAK Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. वहीं इस मुकाबले के पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम का एक्स फैक्टर बताया है.
हार्दिक पांड्या को बताया एक्स फैक्टर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक्स फैक्टर हैं. वह टीम के असली मैच विजेता खिलाड़ी हैं. पांड्या के आलराउंड खेल से बहुत फर्क पड़ता है. पाकिस्तान टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा कोई आलराउंडर नहीं है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं. वहीं आकिब ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए कहा कि वह अगर बल्लेबाजी में चल गए तो भारत को अकेले दम पर मैच में जीत दिला सकते हैं.
15 अगस्त से होगी टिकटों की बिक्री
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ट्विटर के जरिए टिकट के बुकिंग की तारीख को लेकर जारी की. काउंसिल ने ट्वीट में वेबसाइट का लिंक भी दिया है, जिसके जरिए टिकट बुक किए जा सकेंगे. इसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी. फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. उम्मीद है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही समय बाद भारत-पाकिस्तान मैच की सभी टिकट्स बिक जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
Shreyas Iyer New Look: एशिया कप से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने कराया स्टाइलिश हेयरकट, शेयर की तस्वीर
IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी, कहा- 2-1 से जीतेंगे सीरीज